तिरंगे का अर्थ
तिरंगे का अर्थ
1 min
132
तिरंगा रोटी है इस छोटे बच्चे के लिए
यही तिरंगे की परिभाषा है
जब बच्चे तिरंगा खरीदते हैं
उसकी मुट्ठी में रुपया देते हैं
वह उन रुपयों से रोटी खाता है
उससे पूछो बार-बार पूछो
तिरंगे का क्या है अर्थ
वो हर बार यही बताएगा
तिरंगे का अर्थ रोटी है
एकदिन की रोटी
कल क्या होगा
नहीं मालुम है इस बच्चे को..
