तिरंगा
तिरंगा
अपने इस हिंदुस्तान की शान तिरंगा
हम सब भारतीयों की है जान तिरंगा
चक्रधारी ये हैं तीन रंगों से रँगा हुआ
हर हिन्दुस्तानी का अभिमान तिरंगा।
हर बार झुके ये शीश मेरा
देश का मिले आशीष मुझे
तिरंगा ही हो कफ़न मेरा
गंगा सा करो अमीष मुझे
अस्तित्व मेरा है देश से ही
अपनी हर पहचान तिरंगा..
केसरिया रंग लाए क्रान्ति
स्वेत रंग सिखाता शान्ति
हरित रंग हरियाली लाए
चक्र निरंतर दूर करे भ्रान्ति
प्रतीक देश का आन हमारी
हर दिल का अरमान तिरंगा..
सभी को एक सूत्र में बांधे
देशप्रेम अरु सौहार्द बढ़ाये
एक कुटुम्ब जस् रहें सभी
देश से पहला रब्त निभाये
गंगा सा पावन मन हो जाए
भावों में बहे ईमान तिरंगा..!