STORYMIRROR

Shalinee Pankaj

Others

2  

Shalinee Pankaj

Others

तीन तलाक

तीन तलाक

1 min
111


बेबसी आँखों में दिखे

ज़ख्म इतने है गहरे

तीन तलाक कहना आसान

बिखरे जिंदगी तिनका समान


बेसहारा बच्चे होते

क्रोध की परिणीति में

जैसा भी हो 

अटूट ये बंधन


बिखरे कभी न किसी

का घर आँगन

इतिहास बदला

वक्त ने करवट ली

बन्द ये प्रथा हुई



Rate this content
Log in