STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Others

3  

Kawaljeet GILL

Others

थोड़ा-सा इन्तजार करो

थोड़ा-सा इन्तजार करो

1 min
169

थोड़ा-सा इन्तजार करो

वक्त अपुन का भी आएगा,

आज हम तेरा इन्तजार करते हैं

कल तू हमारा इन्तजार करेगा।


आज तू हमसे रूठता है

फिर हम तुमसे रूठा करेंगे,

वक्त अपुन का भी आएगा।

आज तू हमको रुलाता है

फिर हम तुमको रुलाया करेंगे।


आज तू रौब झाड़ता है

फिर अपुन अकड़ दिखाएंगे,

आज तेरी जेब में हैं सिक्के

कल अपुन मालामाल होगा।

आज तू हर पल बिज़ी होता है

कल अपुन भी बहुत बिज़ी होंगे।


आज तू अपुन के सवालों

को नजरअंदाज करता है,

कल अपुन भी तेरे सवालो

के जवाब ना देंगे।

वक्त बदलते देर नहीं लगती

आज तेरा है कल अपुन का होगा।


Rate this content
Log in