तेरा सिखाया हर सबक
तेरा सिखाया हर सबक


काश हम यह जानते की कौन सी है
वह दुनिया जहाँ तुम चले गए
तो तुमसे रोज़ ही हम मिलने को आ जाते
तुझसे अपने दिल की हर बात कर लेते
नहीं भुला पाये हम तूझ को पल भर के लिए
तेरा साथ तेरा साया दूर होकर भी है पास मेरे
ख्वाबों में आकर ही तुम हम को हँसा जाते हो
तेरी कमी हमको हर पल हर घड़ी खलती है
काश की तुम लौट आते फिर हमसे मिलने
तेरा इंतज़ार हम हर पल करते है
जानते है हम की दुनिया से जाने वाले
कभी लौटते नहीं
फिर भी ना जाने क्यों ये तमन्ना दिल में जगती है
ख्वाबों में जब भी मिलते हो यू लगता है
हकीक़त में हो पास मेरे
तेरा आशीर्वाद हर पल मुझ को मिलता रहता है
बरसों बीत गए है तुझ से बिछड़े हुए यू लगता है
आज ही बिछड़े हो
पल पल कर के दिन महीने बीते हो गए बारह साल
जब भी आज का दिन आता है आँखें नम हो जाती है
ये मनहूस दिन हमको बहुत रुलाता है
तेरी दी हुई हर सीख को हम हर पल याद रखते है
तेरा नाम कभी ना मैं बदनाम होने दूंगी
तेरा सिखाया हर सबक मेरी जिंदगी बदल जाता है
तेरी ये बिटिया तुझको हर पल याद करे ।