STORYMIRROR

Abhishek Singh

Others

2  

Abhishek Singh

Others

तबस्सुम

तबस्सुम

1 min
155

     


  तबस्सुम ने कहा है मुझे भुला दीजे

जो भी यादें है मेरी उन्हें मिटा दीजे

मेरी सारी तस्वीरो को छिपा दीजे

मुझको अब तुम्हारी फिक्र नही रही

तो अब मुझको अपनी पनाह से रिहा दीजे

मैं भी कुछ कहु तुमसे

तबस्सुम हसीना

ऐ नाज़नीना


तुमने बोला है मुझे भुला दीजे

मैं तुमको अपनी जान समझता हूँ

मैं अपनी जान लुटा दू क्या

तुम्हारे हिज्र में नींद नही आएगी मुझे

मैं अपनी रातों की नींद गवा दू क्या

मैं तुमको अपनी महबूबा मानता हूं

मैं हमारे सपने को जाला दू क्या



मुझको खत लिखकर बताया है तुमने

इश्क़ के मरीज को रूलाया है तुमने

हाथ थाम कर हाथ छुड़ाया है तुमने

अब मैं कैसे जाने दू तुम्हें

खुदको मेरा बताया है तुमने

मुझसे मिलकर गलती करी तुमने

तुम्हारी आँखो में यूं न खो जाते हम

तुम्हारे औऱ पास न आते हम

तुमपे यू फ़ना न होते हम

तुम न होती तो किसे सिने से लगाते हम

तबस्सुम मेरी जाना अब तुम वापस कभी न आना


























Rate this content
Log in