STORYMIRROR

Kavi kapil khandelwal 'Kalash'

Others

3  

Kavi kapil khandelwal 'Kalash'

Others

सुनहरे पल

सुनहरे पल

1 min
596


जिंदगी एक सुनहरे पल की याद है 

जिसे हम चाहे जैसा बना दे 

रहे सुख-दुख में एक समान

न हो किसी से घृणा-द्वेष-जलन

और नही हो किसी की उन्नति से परेशान

सदा रहे जल की तरह समान 

हो आलोचना तो सुने 

उसे प्रशंसा समान 

करें सदा बुजुर्गों का सम्मान 

ना होने दें कभी उनका अपमान

हो बुजुर्गों का साया

तो हर दिन एक वरदान 

जिंदगी है सुख-दुःख का 

ताना-बाना एक समान

पल-पल जिंदगी दीये सी 

जलती जा रही है 

हर पल उम्र घटती जा रही है 

जिये हर दिन हर पल

जैसे एक वर्ष समान 



Rate this content
Log in