सुंदर बचपन।
सुंदर बचपन।
1 min
253
मैं हूं पांच साल की,
स्कूल जब जाती,
जीवन की ख़ुशियाँ पाती।
मेरी बहुत सहेलियाँ,
हम सब कहलाती,
क्यूट लड़कियाँ।
इकट्ठी खेलती,
इकट्ठी पढ़ती,
इकट्ठी खाती,
इकट्ठी ही घर जाती।
आज है टनी का जन्मदिन,
वो लाई चाकलेट और फ्रूट,
टिचर ने बनाया केक,
फिर लगाई पांच मोमबत्तीयां,
और टनी ने बुझाई,
सबने दी उसको बधाई।
आखिर में बजा,
स्कूल का औरकैस्टरा,
खूब हुई धमाल,
सब लड़कियों ने किया डांस,
और दिन को बनाया यादगार।
