STORYMIRROR

Umesh Shukla

Others

4  

Umesh Shukla

Others

सुकून

सुकून

1 min
397

तेरे पास जो सुकून है

वो जग में कहीं नहीं

मगर भाग्य में लिखा है

जो मिलता है बस वही

नजदीकियों से कुछ रंज

है शायद परवरदिगार को

तभी वो दूर रखता मुझसे

मेरे जान ए जहान को

शायद मेरे प्रारब्ध में ईश्वर

कुछ परिवर्तन करे मंजूर

इस उम्मीद की डोर थामे

आराधना कर रहा भरपूर।


Rate this content
Log in