सत्य
सत्य

1 min

113
हाथ खाली हो तो कोई साथ
नहीं देता है
छलांग जब ऊँची लगती है
तो कोई गिराने की सोच
नहीं सकता है
इंसान तो सब एक जैसे हो
सकते हैं
पर हर रूप में अलग हो
सकते हैं
तुम्हारे वक्त कैसा है यह
देखकर
हर कोई बात करता है
अच्छा व बुरा हो वह
तुम पर निर्भर करता है
दूसरों के महल में सोने
से अच्छा
खुद के बनाए महल में
सोने का मज़ा कुछ
अलग ही होता है