STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Others

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Others

सत्य क्या है ?

सत्य क्या है ?

1 min
287

सत्य क्या है ?

आखिर क्या है सत्य ?

क्या यह वही है जो हमें दिखता है या दिख रहा ?

या यह वो है जो उनको दिखता है या दिख रहा !

गर नहीं तो आखिर क्या है सत्य ?

जो हमें नहीं दिख रहा या नहीं दिखता जो उनको दिखता है या दिख रहा ?

या उनको जो नहीं दिखता है या दिख रहा जो हमें दिखता है या दिख रहा ?

अगर हाँ ! तो आखिर क्यों नहीं हमें दिख रहा सत्य का असली चेहरा ?

वास्तव में देखा जाय तो सत्य सत्य नहीं है ना ही असत्य है !

सत्य वास्तव में निरपेक्ष नहीं अपितु सत्य तो सापेक्ष है !

जो जिस जगह ,जहाँ से देखता है उसके लिए वही सत्य है ।

जो जिस प्रकार की सत्य की परिकल्पना कर लेते हैं उनके लिए वही सत्य होता है ।

और सत्य में हम सत्य से कोसों दूर दिखते हैं !

ये भी एक कठोर सत्य है ।।



Rate this content
Log in