STORYMIRROR

Aditya Pathak

Others

4  

Aditya Pathak

Others

स्त्रियाँ

स्त्रियाँ

1 min
385

ख़ुद को समेटे चली जाती हैं

नियति के भरोसे

जहाँ सिंचती हैं हर रिश्ता

अपने अथक श्रम से ,श्रद्धा

और प्रेम के खनिज से,

पर, उन्हें अथक समझना

भारी पड़ जाता है उनको,

वे चाहती हैं कुछ पल अपने

लिए अपनों के साथ

कुछ पल में ही जी लेती हैं वे

अपने समेटे हुए सपने

और फिर चल पड़ती हैं अपने

कर्मपथ पर उसी तरह प्रेम से।


ये स्त्रियाँ सह लेती हैं बड़ों के

ताने करते हुए कर्म अपने

चुप रहकर ही सँभालती हैं

सबको हर दिन,

पर, उनकी चुप्पी को उनकी

प्रकृति समझना भारी पड़

जाता है उनको,

वे चाहती हैं बोलना ख़ुद के

लिए अपनों के बीच खुलकर

ताकि उनकी पीड़ा समझ

सके सब और कर दें इंकार

स्त्री-पीड़ा को नियति मानने से।


ये स्त्रियाँ दाँव में लगाती हैं

स्वेच्छा से ख़ुद के सपनों को

अपनों के लिए,

जिताती हैं पूरे परिवार को हर

वक्त, हर पल।

पर, उन्हें हारा हुआ मानना

भारी पड़ जाता है उनको ,

वे चाहती हैं जीतना ख़ुद के

लिए एक बार 

ताकि मान सकें सब उनकी

क्षमता, सामर्थ्य मन से।

             

                         



Rate this content
Log in