सरस्वती वंदना
सरस्वती वंदना
हे माँ सरस्वती तेरी वंदना करें
वंदना करें तेरी अर्चना करें।
बुद्धि दो ज्ञान दो वरदान तुम दो
राष्ट्रहित हम तेरी साधना करें।
अज्ञान अंधकार तुम दूर कर दो
ज्ञान के प्रकाश से भव भर दो।
दो कर जोड़ तेरी प्रार्थना करें
प्रार्थना करें हम आराधना करें।
हे माँ सरस्वती तेरी वंदना करें
वंदना करें तेरी अर्चना करें।
डगमगा रहे कदम शक्ति दो माँ
शक्ति दो भक्ति दो विरक्ति दो माँ।
राष्ट्र उत्थान हेतु कर्म हम करें
कर्म हम करें सधर्म हम करें।
हे माँ सरस्वती तेरी वंदना करें
वंदना करे तेरी अर्चना करें।
