STORYMIRROR

Anita Koiri

Others

2  

Anita Koiri

Others

सरहद का वीर

सरहद का वीर

1 min
93

दुःख की न पूछ मेरे यार

जब जब आई याद उसकी।

तब तब आई आंसू मेरे यार

मैं रोक न सकी अपनी सिसकी।

वो गया था सरहद पर

कहा था जल्द आऊंगा लौटकर।

आया नहीं फिर कभी लौटकर

तेरे बिना सूना हो गया मेरा घर!



Rate this content
Log in