"समय"
"समय"
1 min
397
जब अच्छे दिन नहीं रहे,
तो बुरे दिन भी नहीं रहेंगे।
पा जाएगा जब मंजिल,
शाबाश! सब कहेंगे।
झिझक छोड़,
हिम्मत से काम ले।
वीर है तू! डर मत,
बुराइयां मोल ले।
अथक प्रयास से,
कमजोर भी जीत जाता है।
चलता रहा निरंतर,
कछुआ भी विजय पाता है।।
