समझौता
समझौता
1 min
12.2K
वक्त बदलता रहता है
इंसान बदलते रहते हैं,
समझौता होता है जब
इंसान नयन भिगोते है।
समझौता जो कर लेता
वह कहलाता है महान,
समझौता चुक जाये तो
मूर्ख कहलाएगा इंसान।
इंसान कत्ल हो जाते हैं
फिर होता है समझौता,
समझौता दबाव में हो
जन दिल ही दिल रोता।
समझौते की घड़ियाँ भी
कर देती है दिल बेचैन,
समझौता करने से कभी
मिलता नहीं कहीं चैन।
समझौता नहीं है मौका
वक्त की होती है पुकार,
जो समझौता कर लेता
उसे मिलता जगत प्यार।
