स्कूल की घंटी
स्कूल की घंटी
1 min
370
टन टन टन टन बजती है स्कूल की घंटी
जल्दी आओ बुलाती है स्कूल की घंटी।
कभी खेलने को बुलाती कभी टिफिन खुलवाती,
सही समय पर करो काम हर पल ही सिखलाती।
टीचर की हर बात मानते हम न पड़ती हमको संटी,
छुट्टी में घर की ओर ले जाती स्कूल की घंटी।
टन टन टन टन बजती है स्कूल की घंटी।
