STORYMIRROR

Bhawana Raizada

Children Stories

4  

Bhawana Raizada

Children Stories

स्कूल की घंटी

स्कूल की घंटी

1 min
359

टन टन टन टन बजती है स्कूल की घंटी

जल्दी आओ बुलाती है स्कूल की घंटी। 

कभी खेलने को बुलाती कभी टिफिन खुलवाती, 

सही समय पर करो काम हर पल ही सिखलाती। 

टीचर की हर बात मानते हम न पड़ती हमको संटी, 

छुट्टी में घर की ओर ले जाती स्कूल की घंटी।

टन टन टन टन बजती है स्कूल की घंटी। 



Rate this content
Log in