STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Children Stories

3  

सोनी गुप्ता

Children Stories

स्कूल बहुत याद आते हैं

स्कूल बहुत याद आते हैं

1 min
1K


ये जिन्दगी भी कितनी अजीब है ,

आज हम लॉक डाउन के कारण घर में हैं ,

और याद आ रही है स्कूल की ,

जब स्कूल जाते थे ,

तो हर -पल यही सोचा करते थे ,

काश कल स्कूल की छुट्टी हो ,

उन दोस्तों से बात न हो जिनसे कुट्टी हो ,

और आज जब स्कूल बंद है ,

तब अहसास हो रहा है ,

कि शायद वही लम्हे ,

वही दिन हमारे लिए जन्नत थी ,

अब लगता है जल्दी से स्कूल खुल जाए

और हम अपने दोस्तों के साथ ,

कुछ मीठा कुछ खट्टा खाएं,

मुझे स्कूल बहुत याद आता है II

पहले स्कूल न जाने के कितने बहाने थे ,

अब सारे बहाने भूल गए हैं ,

स्कूल याद आता है ,

स्कूल हमें क्यों नहीं बुलाता है ,

पहले स्कूल जाने से जी हम चुराते थे ,

आज वही स्कूल बहुत खास हो गया है ,

मुझे स्कूल बहुत याद आता है II



Rate this content
Log in