STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Others

4  

Sumit. Malhotra

Others

सिंदूर का महत्व।

सिंदूर का महत्व।

1 min
318

हिन्दू धर्म में सुहागिन स्त्रियों का मांग सिंदूर से भरना, 

सुहागिन और सौभाग्यवती होने का प्रतीक भी माना। 


कहते हैं कि मांग में सिंदूर भरने से पति की उम्र बढ़ती, 

सुहागिन स्त्रियों के सौभाग्य में ख़ूब वृद्धि सदा है होती। 


कहते हैं कि सिंदूर लगाने से भी बहुत प्रसन्नता मिलती, 

प्रसन्नता के कारण शरीर स्वस्थ रहने से आयु भी बढ़ती। 


कहते हैं कि जो पत्नी मांग में सिंदूर रोज़-रोज ही भरती, 

उस पत्नी के पति की कभी भी अकाल मृत्यु नहीं होती। 


सुना कि सिंदूर लगाने से स्त्री के सौंदर्य में वृद्धि होती, 

माँ पार्वती सिंदूर लगाने वाली स्त्री को आशीर्वाद देती। 


विज्ञान में भी स्त्रियों को सिंदूर लगाने की बातें हैं होती, 

सिंदूर से सिरदर्द अनिद्रा जैसी बीमारियाँ भी दूर होती। 


सिंदूर लगाने से सुहागिन स्त्रियाँ भी सदा सुहागन रहती, 

बल्कि सिंदूर लगाने से चेहरे पर झुर्रियाँ कभी ना पड़ती।


Rate this content
Log in