STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Children Stories

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Children Stories

सी एस सी बाल विद्यालय

सी एस सी बाल विद्यालय

1 min
190

सीएससी ने बाल विद्यालय के फूल खिला दिया।

गांव-गांव में ज्ञान के दीपक जला दिया ।

सीएससी ने बाल विद्यालय के फूल खिला दिया।


देखो तो ....हर तरफ डिजिटल क्रांति की है लहर।

देखो तो हर तरफ डिजिटल क्रांति की है लहर ।।


सीएससी ने डिजिटल भारत को चार चांद लगा दिया ।

सीएससी ने डिजिटल भारत को चार चांद लगा दिया ।।


सीएससी ने बाल विद्यालय के फूल खिला दिया।

बच्चों ने सीखा है .....तकनीक से शिक्षण।

डिजिटल भारतीय संस्कृति के परचम लहरा दिया।


सीएससी ने बाल विद्यालय के फूल खिला दिया।


सीएससी का है सपना .....

हर गांव में हो .....बाल विद्यालय

यह सपना सच करने रविशंकर जी , 

साथ त्यागी जी भी आ गए। 

सीएससी के बाल विद्यालय ,

भारत में छा गए।।



Rate this content
Log in