STORYMIRROR

अभिषेक योगी रौंसी

Others

4  

अभिषेक योगी रौंसी

Others

श्याम भजन 2

श्याम भजन 2

1 min
374

तू मुझपे नजर कर ले मैं दुख का मारा हूं

दे दे सहारा श्याम में जग से हारा हूं 


मतलब की दुनिया छोड़ तेरे पास में आया हूं

तू पार लगायेगा इस आस में आया हूं


मेंने सबके सहारे में उपहास ही पाया है

खाटू आके जीतने का विस्वास आया है


वक्त की करवट पे खुद को मजबूर जो पाया है

तो साथ खड़े लोगों को मैंने दूर ही पाया है


यहां कोई नहीं मेरा सबने ही सताया है

इक तूने ही बाबा मुझे गले लगाया है


तकलीफ मिटाने को जो तेरा नाम नहीं मिलता

खुद को में मिटा देता जो खाटू धाम नहीं मिलता


संग सखा साथियों की में टोली लाऊंगा

तेरी भक्ति का सबको में रंग लगाऊंगा


जीवन भर बाबा तेरा नाम में गाऊंगा

जब तक ये सांसे है दरबार में आऊंगा।



Rate this content
Log in