STORYMIRROR

PIYUSH BABOSA BAID

Others

3  

PIYUSH BABOSA BAID

Others

श्री बाबोसा

श्री बाबोसा

1 min
152

बाबोसा तरन तारन है,

है मेरे भगवान,

चमकू इस दुनिया में मैं,

लेके बाबोसा का नाम। 


धर्म मेरा है बाबोसा,

ये जिंदगी तेरे नाम,

कर्म मेरा है बाबोसा,

मंजिल तेरा धाम। 


बाबोसा का दिया नाम है,

बाबोसा ने दी है शोरत,

बाबोसा ही देते अन्न है,

बाबोसा ने दी है सांसे। 


बिगड़ी बनी हर काम है,

वे सुख बरसाए दोनो हाथ,

देते ये देव दातार है इस संसार में,

मंजु बाईसा के साथ। 


बड़ी ऊंची है किस्मत मेरी, 

जो हूं में बाबोसा शरणो में, 

बड़ी ऊंची है रहमत मालिक की,

जो रखे पलखों पे। 


धन्ये धन जीवन मेरा,

सुख संपति सब इनसे पाए,

खुश खुशाल है जीवन मेरा,

जो पाए सब बाबोसा से ही पाए। 


झुकाओ सर इस दरबार में,

मंगलो अपनी मुराद,

मुक्कमल होगी हर मुराद तुम्हारी,

चाहे लेलो हमसे करार। 


Rate this content
Log in