श्री बाबोसा (भगवान)
श्री बाबोसा (भगवान)
समय आया मेरी किस्मत
के उजागर होने का
तब पहुँचा मैं दरबार
बाबोसा आपक।
समय आया मेरे तक़दीर
के सवरने का
तब मुलाकात हुई मेरे
परम आराधिका मंजू बाईसा आपसे।
रोता हुआ हारा हुआ
था मैं इस जग से
तब मिले मुझे तुम मेरे बाबोसा।
जिसको ठुकराया संसार ने
था मारा किस्मत का
उसे आँचल में लिया मेरी बाईसा ने।
दिया सहारा बेसहारे को
बाबोसा ने
दिखायी जितने का राह
बाईसा ने।
हुआ मैं भी निहाल
जल,भभूति ओर तंति से
हुआ मैं भी मालामाल
परम कृपालु की भक्ति से।
ऐसे तो मेरी औकात भी न था
थी बस में चडने की
फ़्लाइट में बैठाया मेरे बाबोसा ने।
ऐसे तो मेरी औकात भी न थी
रोटी खाने की
छप्पन पकवान खिलाया मेरे बाबोसा ने।
दर्द मिला रास्ते मे बहुत
दवा बना एक नाम
ॐ बाबोसा।
अटका जब भी कोई काम
तो रास्ता दिखाया एक नाम
ॐ बाबोसा।
हर वक़्त तेरा साथ
महसूस किया हु बाबोसा
हर अंधेरे गली वाली जीवन मे
पाया हुआ एक रोशनी नाम बाईसा।
अंधेरे में जब रास्ता नजर न आये मुझे
तब मेरे हर रास्ते मे
बाबोसा मंत्र ने रोशनी जला दी हैं।
मुझे पता है कि तू साथ चलता है
मेरे मुश्किल वक़्त में
बाबोसा के होने का अहसास
इस बात की साक्षी है
इस लिए तो बेफिक्र बैठा हूँ मैं
क्योंकि मुझे यकीन है कि
बाबोसा मेरे साथ ही है।
भरोसा सिर्फ बाबोसा है
सहारा सिर्फ बाईसा
मेरे इस बेरुखी जीवन का
किनारा भी आप ही है।
दिया है बाबोसा ने बहुत कुछ
बस अब एक आखिरी अर्ज़ी है
की जीवन भर तेरा सजदा करू मैं
ओर जब भी रूबरू होऊं किसी से
मेरे पहचान सिर्फ मेरे बाबोसा आप ही है।
