STORYMIRROR

शिव के दर

शिव के दर

1 min
14K


जब मैं शिव के दर जाऊँगा

मैं तुझसे मिल कर जाऊँगा


शीतल मन में छांव मिलेगी

और बिछौने खत कर लूँगा

इन बाहों का बाग खिलाकर

यादों की खुसबू भर लूँगा

मैं सागर से खार चुराने

नदिया में बह कर जाऊँगा


गजेंद्र मोक्ष सी तेरी बातें

नाम तेरा नारायण जैसा

तेरे कांधे जो छलकेंगे

वो अश्रु गंगाजल होंगे

बाते सुन कर,हरिहर रट कर

अश्रु पी कर,तर जाऊँगा


मेरे तन पे हाथ तेरा हो

तेरा पहलू बस मेरा हो

तू मेरे सब बंधन खोले

आह भरे और जी भर रो ले

फिर तुझसे गलबहियां कर के

यूँ होगा की मर जाऊँगा


तेरे किस्से थाम चलूंगा

वैतरणी को पार करूँगा

इन नैनों से कजरा लेकर

मैं मृत्यु की मांग भरूँगा

चाहत से चालाकी कर के

नियति के बिस्तर जाऊँगा


Rate this content
Log in