शीर्षक - आओ चलो चलें
शीर्षक - आओ चलो चलें
1 min
132
बचपन की यादों में आओ चलो चलें,
सुनाऊं तुम्हें वह बातें आओ चलो चलें।
ममता का आंचल पिता का प्यार
भाई बहनों के संग मनाते हर त्योहार,
सब सुख दुख के सब साथी
खिलती खुशियां अपार।
वो गाड़ी की छुक छुक
वो पेड़ों की छांव।
साथी बताऊं तुमको आओ चलो चलें।
वो छोटी सी दुनिया
था निश्चल सा मन,
नहीं कोई भय था
वहां था अमन,
साथी दिखाऊं तुमको आओ चलो चलें।
वो नानी का आंगन
वो मौसी का प्यार,
था दादा की सरगम पर
बजता सितार।
साथी सुनाऊं तुमको आओ चलो चलें।
