शहरों की हवाएँ
शहरों की हवाएँ
1 min
187
दम घोट रही थी जब
शहरों की हवाएँ
गांव शहर में शामिल
नहीं हुआ था।
असन्तुष्ट थे शहरों से
गाँव के लोग,
जब कोरोना शहरों में
फैला था,
अस्मिता पर जान
सबकी दांव पर
जब शहरों में लिया।
कोरोना ने विकराल
रूप अस्पताल
की ओर लोग बढ़ने
लगें। लॉक डाउन
की ओर तब सरकार
ने उठाया था कदम
दो गज़ दूरी मास्क
सेनिटाइजर के साथ
चलाया था जो
अभियान आज हर
गांव शहर बस्ती में
सफल हुआ।
दो सालों से फैला
कोरोना आज
देखो महामारी
नाकाम साबित हुई।
