STORYMIRROR

sai mahapatra

Others

2  

sai mahapatra

Others

शहर

शहर

1 min
133

आज क्या हुआ इस शहर को

आज यहां पर सब बिखरे बिखरे से क्यूँ हैं

सब एक दूसरे के साथ हो कर भी

यूं दूर दूर से क्यूँ हैं


अब इस शहर में कोई चाहता नहीं है

एक दूसरे भलाई

यहां तो करते रहते है लोग

रोज एक दूसरे की बुराई


कहाँ गए वो दिन जब लोग इश्क के

नाम पर जान दे दिया करते थे...

आज कल तो लोग लव जिहाद के

नाम पर एक दूसरे की जान ले

लिया करते है।


कहां खो गए वो दिन जब घर में कोई

पूजा होती थी तो हम अपने दूर के

रिश्तेदार को भी बुलाया करते थे..

आज कल तो लोग सियासत के नाम पर

लोग अपने खून के रिश्ते को भी

पहचानने से इनकार करते हैं ...।



Rate this content
Log in