शब
शब

1 min

323
चाँद तारों की जुबां समझाइए
शब है किसकी प्रेमिका बतलाइये
चाँद बिंदी बन के माथे से लगा
हर सितारा जैसे चुनरी में जड़ा
क़तरा-क़तरा चाँद हर दम घट रहा
हर सितारा झिलमिलाता झल रहा
कौन है प्रेमी बड़ा सुलझाइए
शब है किसकी प्रेमिका बतलाइये
और देखो आ रहा है आफ़ताब
देख कर रैना का इठलाता शबाब
जल रहा है ताकि चेहरा देख ले
रात घबरा ही गई इस तेज से
जल न जाये रात, बुझ अब जाइये
शब है किसकी प्रेमिका बतलाइये
चाँद तारों की जुबां समझाइए
शब है किसकी प्रेमिका बतलाइये