STORYMIRROR

Thakkar Nand

Others

3  

Thakkar Nand

Others

शाम की तरह हम ढलते जा रहे हैं

शाम की तरह हम ढलते जा रहे हैं

1 min
342

शाम की तरह हम ढलते जा रहे है,

बिना किसी मंजिल के चलते जा रहे है।

लम्हे जो सम्हाल के रखे थे जीने के लिये ,

वो खर्च किये बिना ही पिघलते जा रहे है।


धुएं की तरह बिखर गयी जिन्दगी मेरी हवाओं में,

बचे हुये लम्हे सिगरेट की तरह जलते जा रहे है।


जो मिल गया उसी का हाथ थाम लिया,

हम कपड़ों की तरह हमसफर बदलते जा रहे है।


Rate this content
Log in