सच्ची नायिका
सच्ची नायिका
1 min
292
हां नहीं है अच्छी सूरत,
लेकिन मेरे पास है अच्छी सीरत,
लोग कहते हैं मैं खूबसूरत नहीं,
इंसान हू पत्थर की मूरत नही,
जो हमेशा दिखे सुंदर और सजी हुई,
इंसान नहीं जैसे खिलौना हो कोई,
जो दर्द सह जाए वो होती है सच्ची नायिका,
खूबसूरत न होकर भी हर दर्द में हौले से मुस्काये वो होती है सच्ची नायिका।
