STORYMIRROR

Neerja Sharma

Others

2  

Neerja Sharma

Others

सबला

सबला

1 min
210


मैं औरत हूँ

अबला नहीं 

सबला हूँ ।


यह सब जान लो आज 

मातृत्व का सम्मान हूँ

तदबीर बदल सकती हूँ।


अबला से सबला बन 

ऊर्जा प्रवाहित कर डाली 

नई तस्वीर बना डाली ।


डर कर जीना छोड़ दिया 

परिस्थितियों का सामना किया 

जीवन अपना सशक्त किया ।


अधिकार अपने समझती हूँ 

उनके लिए लड़ सकती हूँ

अपमान का जवाब दे सकती हूँ।


गर्व हूँ माँ बाप का 

आधुनिक नारी हूँ

संस्कारों में बंधी हूँ।


मैं औरत हूँ

अबला नहीं हूँ 

सबला हूँ।




Rate this content
Log in