STORYMIRROR

Anmol Agarwal

Children Stories Inspirational

4  

Anmol Agarwal

Children Stories Inspirational

सब्जियों का शोर

सब्जियों का शोर

1 min
719

सारी सब्जियों ने मचाया शोर ,

अब बच्चे हमसे क्यों हो गए बोरl

 फल सब्जियां बच्चे नहीं खाते हैं ,

सब्जियों के नाम पर मुंह बनाते हैं l

बच्चों की हालत हो गई खस्ता,

 उनको भाता है पिज्जा और पास्ता l

फल ,सब्जियां है गुणों की खान ,

फिर फास्ट फूड खाने में क्यों समझते हो शान?

चाऊमीन ,बर्गर तुम्हें भाता है,

फिर सब्जियां खाने में मजा क्यों नहीं आता है?

 बच्चों सब्जियां नहीं खाओगे ,

तो कमजोर तुम हो जाओगे l

अगर दूर रखनी है बीमारी ,

तो सब्जियां खाओ खूब सारीl

 बच्चों फल और सब्जी तुम खाना,

 अपनी सेहत खूब बनाना l 


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ