STORYMIRROR

Sumit. Malhotra

Others

3  

Sumit. Malhotra

Others

सभी दीवाने आम के

सभी दीवाने आम के

1 min
282

सभी दीवाने आम के जो सबके मन को है भाता,

जिसके बिना कोई ना रह पाता।

जो है लाल सुनहरी खुशबूदार,

जिसके आने पर अच्छा चलता है व्यापार।

वो है अलबेला आम जिसे चखे बिना कोई रह ना पाता,

हर कोई इसे प्रसन्नता से खाता।

ये है वो अमृतदायी रसेदार,

नाम है आम जिसमे रस है अपार।

भरी दुकानें भरे है टोकरे, सज जाता है इनसे पूरा बाजार।

चाहे शर्बत हो या चटनी या आचार,

सब पीते चाव से और खाते चटनी-अचार बार-बार।

है ये फल आम कितना रसदार, कितना शानदार,

ये है वो फल जो सब फलों का राजा, है सरदार।


Rate this content
Log in