सभी अंजाम लिख देंगे..
सभी अंजाम लिख देंगे..
1 min
282
कुछ ऐसा कर्म करता जा, कहानी लोग लिख देंगे,
तसव्वुर रख अभी आगाज़ है, अंजाम लिख देंगे,
हमें मालूम है होती नहीं है, बंदगी जल्दी,
मग़र संघर्ष करता जा, कहानी लोग लिख देंगे।
सहारा ढूँढता है कि, कोई मंज़िल से मिलवा दे,
जो है गुमनाम खुद ही सब, तुझे कैसे सहारा दे?
यहां होती अदावत है, कदम गर एक तू चल दे,
क़दम तू चल चला जा वो, सभी अंजाम लिख देंगे।
