सौंदर्य
सौंदर्य
1 min
157
मेरी दृष्टी में तो सारी बातें मुझे
सौंदर्य की परिभाषा के लिए
सही लगती है, जो मेरी हृदय
को पवित्र लगती है।
तुम्हारी तन को सुंदरता प्रदान
करती ये कला लुभाती है,
आनंद देती है।
जो तुम्हें भाता है, वह तुम करो।
दूसरों के अविचारों का मतलब
'शून्य' है।
