STORYMIRROR

Sudhir Badola

Others

4  

Sudhir Badola

Others

सौभाग्य

सौभाग्य

1 min
359


माँगी दुआएँ मस्तक झुकाया

ली ईश्वर की पनाह

बरसों से थी इस घर को

बस एक कन्या की चाह

तेरे आगमन से सारा घर

फूलों की ख़ुशबू सा महका

मधुर ख़ुशियों की ध्वनि से

घर आँगन भी चहका

ओंस की बूँद सी निश्छल तुम

तुझसे पतझड़ में भी बहार है

मस्तिष्क पटल पर तेरी हर स्मृति

मानो प्रकृति का निख़ार है

घर की रोशनी तुझसे

तू हर चेहरे की ख़ुशी है

खिलखिलाया हर कोना घर का

जब तेरे अधरों से छूटी हँसी है

रवि सा प्रखर तेज तुझमें

चंद्र किरण सी मध्यम छाया

बिंदास बेबाक़ चुलबुला

मुझको तेरा हर रूप भाया

धरा पर तेरे अवतरण से

बदला परिवार का भाग्य है

तेरा ‘चाचू’ कहलाना

सच कहूँ,मेरा सौभाग्य है।

 

        


Rate this content
Log in