साहस
साहस
किसी भी काम को कर जाने का साहस
हर किसी में नहीं होता,
हद को पार कर जाने का साहस हर किसी में नहीं होता।
हिम्मत की डींगें सब मारते हैं
सड़क पर तड़पते को हस्पताल ले जाने का साहस हर कोई नहीं करता।
बड़ी बड़ी बातें तो सब करते हैं
लाचार का हाथ थामने का साहस हर कोई नहीं करता ।
किसी की आबरू लूट बदनाम तो कई करते हैं
किसी अबला का हाथ थामने का साहस हर कोई नहीं करता।
पैसे वाले के साथ सब खड़े हो जाते हैं
किसी गरीब की इज्ज़त बचाने का साहस हर कोई नहीं करता।
गलती तो कई बार सबसे हो ही जाती है
गलती को स्वीकारने का साहस हर कोई नहीं करता।
और......
जो साहस कर जाता है वही सही अर्थों में इंसान है, इंसानियत का देवता है।
