साहस
साहस
1 min
306
साहस अगर हो दिल में तो,
हर मंजिल जीत ली जाती है।
नदियों का क्या गहरा फिर,
तैर पार कर ली जाती है।
मंजिल कितनी दूर भले हो,
चाहे कितने कंटक हो।
दिल में हो चाहा पाने की,
आसानी से मिल जाती है।
हर स्वप्न सच हो सकते हैं,
अगर देखे हो खुली आंखों ने।
सोकर जिसने देखा सपना,
उसने कब सच कर दिखलाया है।
जीवन की हर एक सफलता,
छिपी हमारे अंदर है।
बस जरूरत है हमको,
उनसे हमको लड़ना है।
