STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Others

4  

AVINASH KUMAR

Others

रूह में खुशबु घुल गयी तेरी

रूह में खुशबु घुल गयी तेरी

1 min
344

रूह में खुशबु घुल गयी तेरी

कैसे लेगा जगह कोई तेरी


आज की रात कैसे गुजरेगी

मैंने तस्वीर देख ली तेरी


रोकना फ़र्ज़ था मेरा, फिर भी 

तुझको जाना हैं तो ख़ुशी तेरी


मेरे आँसूं कोई मजाक नहीं 

जल भी सकती हैं ओढनी तेरी


तेरी दुनिया तुझे मुबारक हो 

मैंने उम्मीद नही छोड़ी तेरी


देख, बर्बाद हो गया हूँ मैं 

अब भी जरुरत है सिर्फ तेरी


अपने कमरे मैं रहना तू 

फ़ैल जाये ना रौशनी तेरी।


Rate this content
Log in