रूह में खुशबु घुल गयी तेरी
रूह में खुशबु घुल गयी तेरी
1 min
344
रूह में खुशबु घुल गयी तेरी
कैसे लेगा जगह कोई तेरी
आज की रात कैसे गुजरेगी
मैंने तस्वीर देख ली तेरी
रोकना फ़र्ज़ था मेरा, फिर भी
तुझको जाना हैं तो ख़ुशी तेरी
मेरे आँसूं कोई मजाक नहीं
जल भी सकती हैं ओढनी तेरी
तेरी दुनिया तुझे मुबारक हो
मैंने उम्मीद नही छोड़ी तेरी
देख, बर्बाद हो गया हूँ मैं
अब भी जरुरत है सिर्फ तेरी
अपने कमरे मैं रहना तू
फ़ैल जाये ना रौशनी तेरी।
