रक्षा बंधन
रक्षा बंधन
1 min
12
भाई बहन का प्यार निराला
रक्षा बंधन है त्यौहार हमारा
बहन बिना सब भाई है सूने
बिन राखी सब हाथ है सूने
कहता हमसे यह जग सारा
रक्षा बंधन है त्यौहार हमारा
सूनी पड़ी कलाई हमारी
सज जाती होती बहन हमारी
बहन के आगे झुके जग सारा
रक्षा बंधन है त्यौहार हमारा
सब बहनों के हम रख वाले
सभी बहनों को भाई हैं प्यारे
बहन को दे दूँ मैं जीवन सारा
रक्षा बंधन है त्यौहार हमारा
