रिमझिम बारिश की बूंदें
रिमझिम बारिश की बूंदें
1 min
369
रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदें
हमारे वातावरण को सजाती
दिल को खूब लुभाती
एक सोई प्यास जगाती
रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदें
एक मीठा गीत सुनाती
हर राग द्वेष को भुलाती
दिलों पर जमी मैल हटाती
रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदें
कभी बेसाख्ता ही मुस्काती तो
कभी आँखों में झिलमिलाती
और अविरल ही बह जाती
रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदें
गीत खुशी के गुनगुनाती
मिट्टी की खुशबू से माहौल को महकाती
अंजुम आंगन में पायल सी छनछनाती
रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदें !!