STORYMIRROR

Anju Kharbanda

Others

4.8  

Anju Kharbanda

Others

रिमझिम बारिश की बूंदें

रिमझिम बारिश की बूंदें

1 min
369


रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदें

हमारे वातावरण को सजाती

दिल को खूब लुभाती

एक सोई प्यास जगाती


रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदें

एक मीठा गीत सुनाती

हर राग द्वेष को भुलाती

दिलों पर जमी मैल हटाती


रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदें

कभी बेसाख्ता ही मुस्काती तो

कभी आँखों में झिलमिलाती

और अविरल ही बह जाती


रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदें

गीत खुशी के गुनगुनाती

मिट्टी की खुशबू से माहौल को महकाती

अंजुम आंगन में पायल सी छनछनाती

रिमझिम रिमझिम बारिश की बूंदें !!



Rate this content
Log in