STORYMIRROR

Priyanka Singh

Others

3  

Priyanka Singh

Others

रेलगाड़ी का सफर

रेलगाड़ी का सफर

1 min
318

पहले रेलगाड़ी का सफर

कितना मजे़दार होता था

घंटों का लंबा सफर भी

हँसते और बात करते

कुछ पल मे गुज़र जाता था


वो ताश के पत्ते, लूडो खेलना

कभी ऊपर कभी नीचे बैठना

फिर मम्मी का वो डाँटना

आज भी बहुत याद आता है

खिड़की से पहाड़ी टीले देख

खूब खुश हो जाते थे


अनजान यात्री भी थोड़ी देर में

जाने पहचाने लगते थे

बिना भेदभाव के

सब मिल बाँट कर खाते थे

प्लेटफोर्म के आते ही

दरवाज़े पर खड़े हो जाते थे


कितनी मीठी यादें बस

एक सफर से ले जाते थे

पर पहले सी अब बात नहीं

घंटों का सफर आज भी

तेज़ गति से जल्दी गुज़र जाता है


पर ना कोई बात ना कोई खेल

अपनी धुन में समय निकल जाता है

अपना स्टेशन आते ही

यात्री चुपचाप रेलगाड़ी से उतर जाता है


Rate this content
Log in