राह
राह

1 min

17
इस राह में जो मिले उसे प्यार देना
ए ज़िंदगी तू सबको उनकी सच्ची चाह देना
इस राह में जो मिले उसे प्यार देना
ए ज़िंदगी तू मुझे कभी दोबारा न आह देना
इस राह में जो मिले उसे प्यार देना
खबर नहीं थी अब तक तेरी तू मुझे खुद की परवाह देना
इस राह में जो मिले उसे प्यार देना
ऐसा शख्स जो समझे मेरे मन को उसे इस जीवन में बनाकर गवाह देना
इस राह में जो मिले उसे प्यार देना
बहती जाऊं निर्मल धारा की तरह वो प्रवाह देना
इस राह में जो मिले उसे प्यार देना!