प्यार सफल-असफल।
प्यार सफल-असफल।
1 min
123
जन्म-जन्म का साथ सबका,
तो प्यार क्यों होता है असफल।
क्यों कुछ को सिर्फ मिलते हैं,
मीठे तो कुछ को कड़वे फल।
क्यों जिन्हें सच्चा प्यार मिले,
उनके लिए तो ताज़ी मिठाई।
जिन्हें धोखा और मिले जुदाई,
उनके लिए तो बस कड़वी दवाई।
