STORYMIRROR

Chanchal Chaturvedi

Others

3  

Chanchal Chaturvedi

Others

प्यार है

प्यार है

1 min
296


सिर्फ घुटनों पर बैठ कर प्यार का इजहार करना ही नहीं,

बूढ़े और कमजोर हो चुके दर्द वाले घुटनों पर मरहम लगाना भी प्यार है......


हाथों की मेहंदी का प्यारा लगना ही नहीं,

मेहंदी का बालों पर उतरना भी उतना ही प्यारा लगे वो भी प्यार है.......


एक दूसरे से रूठकर मनाना ही प्यार नहीं,

रूठे रहकर एक दूसरे की परवाह करना भी प्यार है.......


हर रोज तोहफे में गजरा लाना प्यार है,

तो बिन भूले याद से दवाइयों की पर्चियां रखना भी प्यार है.......


 प्यार में सिर्फ जीने मरने की कसमें खाना ही नहीं,

तमाम उम्र अपने प्यार के साथ प्यार से जीना भी प्यार है.......


जवां गलियों में में जो हाथ में हाथ डाले चले प्यार सिर्फ वो नहीं,

लड़खड़ाते कदमों में जो उम्र दराज प्यार एक दूसरे का सहारा बने वो प्यार है........


सिर्फ उस चेहरे कि बच्चों सी मासूमियत पर फिदा होना ही प्यार नहीं,

झुर्रियों वाले चेहरे का उसी शिद्दत से खूबसूरत लगना भी प्यार है.........


जनाब प्यार वो नहीं,जो वैलेंटाइन डे वीक पर सात दिन मनाते हैं फिर तोड़ जाते हैं ,

सात वचनों से शुरू कर सात जन्मों तक साथ निभाना प्यार है।……




Rate this content
Log in