पुरानी तस्वीर
पुरानी तस्वीर
1 min
3.3K
पुरानी तस्वीर में दिखाई देते हैं चेहरे,
दिल में आएँ बचपन की यादें सुनहरे,
उन भूले बिसरे बातों को मन निहारे,
ये सारे बीते हुए लम्हे हैं बड़े ही न्यारे |१|
सब शरारती दोस्त हैं बड़े प्यारे प्यारे,
कितने अजीब से बेहेस होते थे हमारे,
काश उनके पल हो जाते ठहरे ठहरे,
पता नहीं कब मिलेंगे ये नायाब सितारे |२|
