STORYMIRROR

Tanmay Mehra

Others

2  

Tanmay Mehra

Others

प्रतिष्ठा इक नारी की

प्रतिष्ठा इक नारी की

1 min
351

कुछ मर्द रुपी जानवर 

मेरे शहर में भी बसते हैं,

उतार कर प्रतिष्ठा इक नारी

हवस लिये चलते हैं,

बन के राजा बेटा खुद

इक रानी बेटी को डसते हैं।


कुछ मर्द रुपी जानवर 

मेरे शहर में भी बसते हैं।


लानत है एसी मर्दानगी पर

जो अपने सीने में रखते हैं,

अपनी हवस मिटाने को

माँ बहनों पे गंदी नज़र रखते हैं,

कुछ मर्द रुपी जानवर 

मेरे शहर में भी बसते हैं।


Rate this content
Log in