STORYMIRROR

प्रिय मेरे

प्रिय मेरे

1 min
12.6K


प्रिय मेरे....

ये कौन सी ऋतु है प्रिय मेरे
मधु से भीगती है बक्ष धरा की 
छिप जाऐ अभिमानी सूरज कभी कभी 
उभर आती है मिट्टी से भाँप भी ।

ये कौन सी ऋतु है प्रिय मेरे 
हरे पत्तों की तरुणाई भाऐ मन को 
सरल भाव से भर जाए कजरारे नैन
और तरसाए ख़ुशबू बनफूल की तन को ।

ये कौन सी ऋतु है प्रिय मेरे 
मूर्झाऐ भी मुस्काऐ भी चमन में बहार 
किसी की आश से कोहरेपन को 
बाँहों में लिये तुम्हारे ख़ास सपनों को ।

ये ऋतुओं की सम्भार सम्भावनाओं की आकार 
प्रिय मेरे तुम ही सज़ा दो सुरों की झंकार ।

 


Rate this content
Log in