परिवार
परिवार

1 min

172
मैं ही परिवार हूँ अपना मान लो ,
नुकसान ही इसमें क्या है
जाता भी क्या है, यहाँ फर्ज को निभानें में !
मैं मेरा परिवार , परिवार ही है जब हम
आगाह करते रहेंगे तुझे
दुनिया जब तक दम में होगा दम !
मत तोड़ प्यार परिवार का कभी..
नेह छोड़ पछतायेगा..
मोल तेरी मिट्टी की होगी,
ता- उम्र ही आँसू बहायेगा..!