STORYMIRROR

Rachanaa Nodiyaal

Others

4  

Rachanaa Nodiyaal

Others

परिवार

परिवार

1 min
222

मेरा परिवार बहुत बड़ा है,

इसमें दादा दादी की कहानियां हैं,

इसमें नानी के हाथों की थपकियां है,

मेरा परिवार बहुत नटखट है,

इसमें बच्चों का हुड़दंग है,

इसमें बड़ों की‌ मीठी झिड़कियां है,

मेरा परिवार बहुत खूूबसूरत है,

इसमें किशोरों का अल्हड़पन है,

इसमें वयस्कों का संजीदापन है,

मेरा परिवार बेेेहद आत्मीय ‌है,

इसमें लड़ना झगड़ना है,

इसमें रूठना मनाना है,

मेरा परिवार बेहद कलात्मक है,

इसमें कढ़ाई बुनाई है,

इसमें ‌केेक और मिठाई है,

मेरा परिवार बेेेहद सृजनात्मक है,

इसमें शायरों की शायरी है,

इसमें लेखकों की कविता, कहानियां हैं,

मेरा परिवार मेेरे जीवन का‌ आधार है,

वही सबसे धनी है, जिसके पास परिवार है।



Rate this content
Log in